Best Brand Name Kaise Chunen : दोस्त साल 2023 आ गया है और ऐसे में यदी आप एक सही और अच्छा Brand Name नहीं सोच पा रहे हैं तो सही बात नहीं है.
क्यूकी इज टेक्नोलॉजी वाले युग में हर एक व्यक्ति के पास ये एबिलिटी होना चाहिए कि वो इंटरनेट का इस्तेमाल करके अपने लिए एक अच्छा और Branded नाम सोच सके.
Brand Value बहुत ही ज्यादा मैटर करती है और खास कर के जब आपका प्रोडक्ट और सर्विसेज भी अच्छा हो.
मान लीजिए कि आपने अपना एक बिजनेस शुरू किया, आपका प्रोडक्ट या सर्विसेज भी बेहतरीन है लेकिन नाम सही नहीं है तो आपको अपने ब्रांड की वैल्यू बनाने के लिए काफी मेहनत करनी होगी.

इसलिए जब कभी भी कोई अपना बिजनेस सुरू करता है तो वो सबसे पहले अपने बिजनेस के लिए एक सही नाम चुनता है और उसके लिए वो काफी मेहनत भी करता है.
अगर आप अपना एक बिजनेस सुरु करने की सोच रहे और एक बेहतर नाम नहीं सोच पा रहे हैं तो कोई बात नहीं है, आज इस पोस्ट में मैं आपलोगो को कुछ पॉइंट्स बताने वाला हूं जिन्को अगर आप फॉलो करेंगे तो आप जरूर अपने लिए एक बेहतरीन ब्रांडेड नाम खोज पाएंगे.
तो चलिए सुरु करते हैं, सबसे पहले;
Branded Name Kyu Jaruri hai ? ( ब्रांडेड नाम क्यू जरूरी है? )
किसी भी ब्रांड के लिए सबसे ज्यादा जरूरी उसका Brand Name होता है और वो इसलिए क्युकी ब्रांड नाम से ही उस पार्टिकुलर कंपनी और उसके उत्पादों को लोग जानते हैं.

इसली हर एक कंपनी सुरुवात में अपना सबसे ज्यादा रिसर्च एक ब्रांडेड नाम खोजने के लिए करती है.
Brand Name Kaise Chunen ( ब्रांड का नाम कैसे चुनें )
अपना Brand Name चुनने से पहले आप ये डिसाइड कर लो कि आपके कंपनी का काम क्या होगा या फिर आप किस टाइप की सर्विस प्रोवाइड करोगे, हालांकि ये तो आपने पहले से ही जरूर सोच रखा होगा.
टिप नंबर – 1
सबसे पहले आप खुद की मानसिकता और क्षमता के अनुसार अपने बिजनेस के लिए ब्रांड नाम सोचना सुरू करें और अपने माइंड में आने वाले हर एक थॉट (नाम) कही पर नोट करें.

फिर उसमे से कुछ नाम को चुनें जो आपको या आपके टीम को सबसे अच्छा लगता हो.
Note: हमेशा अपना ब्रांड नाम शॉर्ट रखने की कोशिश करें जिससे वो किसी को भी याद हो जाए.
टिप नंबर – 2
अब जितने भी नाम अपने सोचा है उसे गूगल पर सर्च करें और उससे मिलते जुलते शब्द का पता लगाए और उसको नोट करें.

हो सके तो आप अपने बिजनेस के कैटेगरी के नाम के Synonymes को भी एक बार देख ले, क्या पता उसी में से कोई नाम आपको अपने ब्रांड नेम के लिए उपयुक्त लग जाएं.
टिप नंबर – 3
अब जितने भी नाम आपने नोट किए हैं उन सब में एक को दूसरे के साथ जोड़ने की कोशिश करें और देखें कि क्या कोई ऐसा नाम बनता है जो अनोखा है और छोटा भी है.
अगर इनमे से कोई अच्छा ब्रांडेड नाम निकल जाता है तो पहले उसे गूगल पर सर्च करके देख ले कि कही उस नाम से पहले से कोई बिजनेस या कंपनी तो नहीं.
अन्यथा अगर आपको अच्छा ब्रांडेड नाम नहीं मिल पाता है तो आप फिर से इंटरनेट पर रिसर्च करना सुरू करें और एक अच्छा और छोटा नाम खोजने की कोशिस करें.
टिप नंबर – 4
यदी काफ़ी मेहनत और रिसर्च करने के बाद भी आप एक अच्छा और परफेक्ट Brand Name नहीं सेलेक्ट कर पा रहे हैं या फिर नहीं सोच पा रहे हैं तो ऐसे में आप अन्य तरिका अपना सकते हैं और वो हैं इंटरनेट पर उपलब्ध वेबसाइट्स की मदद लेकर.

जब आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे “Business name generator” तो आपको काफी सारे वेबसाइट्स या टूल मिल जाएंगे जो आपके बिजनेस या कंपनी के लिए एक अच्छा नाम खोजने में मदद करेगा.
जहां आप अपने बिजनेस से मिलते-जुलते Keywords लिख कर एक अच्छा और यूनीक ब्रांडेड नेम जनरेट कर सकते हैं.
Ek Perfect Brand Name kaisa hona chahiye ( एक परफेक्ट ब्रांड नाम कैसा होना चाहिए )
मैं आपको कुछ सुझाव देना चहुंगा की जब कभी भी आप अपना ब्रांड नाम खोजने की कोशिस कर रहे हों तो इन पॉइंट्स को जरूर ध्यान में रखें.
- Brand के नाम को हमेशा छोटा रखने की कोशिश करें.
- Name हमेशा अनोखा और सार्थक रखने की कोशिश करें.
- किसी अन्य कंपनियों के ब्रांड नाम को कॉपी ना करें.
- ऐसा नाम चुनें जो किसी को भी जल्द से याद हो जाए.
- नाम चुनते वक्त ऐसा चुनें जो आपके प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को इंडिकेट कर रहा हो या रिलेटेड हो.
- ब्रांड का नाम ऐसा होना चाहिए जिससे पॉजिटिव वाइब्स मिलें.
बस; यदी आप इन बताए गए बातों का ख्याल रखकर अपना Brand Name के लिए रिसर्च करेंगे तो आप जरूर अपने लिए एक अच्छा ब्रांड नेम खोज पाएंगे.
Conclusion ( निष्कर्ष )
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये पोस्ट पसंद आया होगा और इसे कुछ सीखने को मिला होगा, अगर हां तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें और ज्यादा से ज्यादा लोग तक इस पोस्ट को पहुंचाने में हमारी मदद करें.
Frequently Asked Questions ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों )
क्या एक Brand के लिए उसका Domain name मायने रखता है?
जी हां! और वो भी बहुत ही ज्यादा मायने रखता है क्योंकि किसी भी ब्रांड या बिजनेस को अक्सर उसके ब्रांड नेम से ही जाना जाता है.
Brand name कैसा चुनना चाहिए?
हमें हमेशा अपना Brand name सबसे अनोखा और छोटा चुनना चाहिए जिससे वो किसी को भी याद रहे और लोग उसके अच्छे ब्रांड नाम से ही उसको जान सके.
एक अच्छा ब्रांडेड नाम कैसे चुनें ?
अभी के समय में एक अच्छा ब्रांड नाम चुनने के लिए आपको काफ़ी रिसर्च करना पड़ता हैं तब जेक एक अच्छा और ब्रांडेड नाम मिलता हैं , इसलिए जब कभी भी आप अपने बिज़नेस या ब्रांड के लिए नाम की रिसर्च कर रहे हो तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें जैसे की ब्रांड नाम छोटा और यूनिक होना चाहिए साथ ही अपना ब्रांड नाम ऐसा चुनें जो किसी को भी आसानी से याद हो जाएँ , साथ ही आपके कंपनी नाम को किसी न किसी पॉजिटिव चीजें से रिलेट कर पाएं.