Best Laptop Buying Guide : दोस्तों टेक्नोलॉजी का दौर हैं और ऐसे में आपके पास एक Laptop ना हो तो फिर बात नहीं बनेगी , क्युकी एक लैपटॉप के होने से आप बहुत कुछ कर सकते हैं और यहां तक कि अपना लाइफ भी बेहतर कर सकते हो.
लेकिन वो कैसे , तो भाई ये तो आपको पोस्ट में ही मिलेगा फिलहाल तो मैं आपको ये बताने जा रहा हूं की आज का हमारा जो मुद्दा हैं वो ये कि एक अच्छा और परफेक्ट laptop कैसे खरीदें और इसी के बारे में हमलोग डिटेल में जानेंगे क्युकी बहुत सारे लोगों को एक लैपटॉप खरीदते वक्त काफ़ी दिक्कतों का सामना करना हैं और वो काफ़ी कन्फ्यूज हो जाते हैं.
की कौन सा लैपटॉप लेना चाहिए और कौन सा नहीं, बहुत सारे लोग तो बिना कुछ जाने और रिसर्च किए ही कोई सा भी लैपटॉप खरीद लेते हैं और फिर कुछ ही समय में उसको लैपटॉप में खामियां नजर आने लगती हैं.

तो आइए सुरु करते हैं और जानते की हमे लैपटॉप खरीदते वक्त किन किन बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए और किस प्रकार के लैपटॉप खरीदने चाहिए.
अब मैं आपको जितने भी बातें बताने जा रहा हूं अगर आप उनको रिलेट कर पाते हो या फिर आपको सही लगता हैं तो आप उसे कभी भी लैपटॉप खरीदते वक्त जरूर याद रखिएगा.
जिससे आप एक बेहतर लैपटॉप खरीद पाएंगे.
Key Points to Remember before buying Laptops ( लैपटॉप खरीदने से पहले याद रखने योग्य मुख्य बातें )
Identify your need ( अपनी आवश्यकता को पहचानें )
कभी भी लैपटॉप खरीदने से पहले ये आइडेंटिफाई जरूर कर ले की आपको उस लैपटॉप की जरूरत क्यों हैं और आप लैपटॉप में क्या क्या करने वाले हो.

आपको हमेशा लैपटॉप लेने से पहले ये डिसाइड कर लेना चाहिए की आप उसमे किस प्रकार के काम करोगे क्या आप गेम्स खेलोगे , या कोडिंग करोगे या वीडियो एडिटिंग करोगे या फिर नॉर्मल यूज करोगे .
क्युकी अगर आपको ये क्लियर हैं ना तो आपके लिए एक अच्छा लैपटॉप लेना काफ़ी आसान हो जाएगा क्युकी आपको आपकी जरूरत पता हैं.
अब यदि आपने अपनी जरूरत को आइडेंटिफाई कर लिया हैं तो अब दूसरी बात आती हैं.
How much budget do you want to get a laptop ( आप कितने बजट में लैपटॉप लेना चाहते हैं )
मार्केट में अभी के दौर में हजारों की संख्या में लैपटॉप उपलब्ध हैं जिनकी कीमत अलग अलग हैं , अगर आप महंगा खोज रहे हैं तो वो भी उपलब्ध हैं या फिर सस्ता ख़ोज रहे तो वो भी मौजूद हैं जो आपके बजट पर भी ज्यादा असर नहीं डालेगा.
लेकिन इसी में बहुत सारे लोग कन्फ्यूज रहते हैं की क्या महंगे वाले लेने से काम अच्छे से होगा या फिर बजट वाले ही लेने चाहिए ?

अगर मेरी माने तो आपको हमेशा अपने काम के अनुसार ही बजट बनाना चाहिए , ताकि आप काम भी कर सकें और आपके बजट पर भी ज्यादा असर न पड़े.
और हां , महंगा और सस्ता के चक्कर में मत पड़िए हमेशा अपने जरूरत और छमता के अनुसार ही बजट बनाइए.
अब यदि आपने अपना एक बजट भी सेट कर लिया तो अब चलते हैं अपने नेक्स्ट प्वाइंट की ओर जिनको हमे लैपटॉप लेने से पहले ध्यान में रखना हैं , और वो हैं.
What specifications do you want in a laptop? ( आप लैपटॉप में कौन से स्पेसिफिकेशन चाहते हैं? )
कभी भी लैपटॉप लेने से पहले आप यह डिसाइड कर लें की आपको अपने लैपटॉप में क्या क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस चाहिए , ताकि खरीदते वक्त आपको आसानी हो.
और हमेशा आपको सबसे ज्यादा फोकस इसी पर देना हैं क्युकी हर एक लैपटॉप के सबसे ज्यादा जरूरी यहीं होते हैं और इसी से लैपटॉप के परफॉर्मेंस का पता लगता हैं.

इसलिए जब भी लैपटॉप लेने की सोचे तो पहले ही डिसाइड या एक्सप्लोर कर लें की आपको उस लैपटॉप में specifications में क्या क्या चाहिए जैसे की
- Processor
- Ram
- Storage
- Graphics Card
- Battery
- Display
- Camera
Etc ;
हमेशा आपको लैपटॉप में इतने चीजें तो देखने ही देखने हैं और फिर डिसाइड करना हैं की आपके लिए कौन सा बेस्ट रहने वाला हैं.
अगर आपको लैपटॉप के Technical Specifications के बारे में उतना आइडिया नहीं तो हमेशा कोशिस करें की Youtube या फिर Google पर उसके बारे में पता कर लें ताकि आपको लैपटॉप में अच्छे प्रोडक्ट्स और Features मिल सकें और आपका लैपटॉप बेहतर परफॉर्मेंस दें.
Bonus Tip ; ( बोनस टिप; )
हालांकि अगर आप पोस्ट में बताए गए टिप्स को ध्यान में रखते हुए लैपटॉप की शॉपिंग करेंगे तो ज्यादातर चांस हैं की आप एक बढ़िया लैपटॉप ही चुनेंगे लेकिन मैं आपको एक और बोनस टिप देना चाहूंगा जिसको हमेशा आपको ध्यान के रखना हैं इसको आजमाना हैं.
और वो हैं Reviews पढ़ने का
अपने काम या अपने पसंद के अनुसार आपने जो भी लैपटॉप सलेक्ट किया हो खरीदने से पहले उसका Review जरूर देख लें की अन्य लोगों ने उस लैपटॉप के Regarding क्या फीडबैक शेयर की हैं और उसका परफॉर्मेंस आदि सब कैसा होगा.

और किसी भी प्रोडक्ट या सर्विसेज के रिव्यूज देखने से हमे उसके Pros and Cons के बारे में पता लग जाता हैं जिससे हमे उसे खरीदना या ना खरीदने में काफ़ी सहायता होती हैं.
Review देखने या पढ़ने के बाद अगर आपको अच्छा लगे तो आप बेशक उसको खरीद सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं.
Conclusion ( निष्कर्ष )
बस ! इतना ही अगर आप मेरे बताए गए Best Laptop Buying Guide में बातों को ध्यान में रखकर लैपटॉप की खरीदारी करेंगे तो आप एक बढ़िया और अच्छा लैपटॉप खरीद पाएंगे और अपना काफ़ी पैसा भी बचा पाएंगे .
तो मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर हां तो इसे अपने दोस्तों या सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ताकि इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान पाएं.
Frequently Asked Questions ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों )
क्या लैपटॉप खरीदने से पहले उसके Specifications के बारे में जानना जरूरी हैं?
जी हां ! और वो भी बहुत ही ज्यादा जरूरी हैं क्युकी किसी भी लैपटॉप या गैजेट्स के परफॉर्मेंस का पता उसके स्पेसिफिकेशंस से ही चलता हैं इसलिए हमेशा कोई भी लैपटॉप खरीदने से पहले उसके Features & Specifications को अच्छे से जान लें.
बजट के अनुसार एक अच्छा लैपटॉप कैसे खरीदें ?
अपने बजट को ध्यान में रखते हुए एक अच्छा लैपटॉप खरीदने के लिए आपको काफ़ी कुछ ध्यान में रखना होता हैं और लैपटॉप में उपलब्ध Processor , Ram, Storage, Graphics Card, Battery, Display, Camera आदि को देखना पड़ता हैं फिर डिसाइड करना होता हैं ज्यादा जानकारी के लिए आप पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं.