Can Blogging be beneficial in 2023 ( क्या 2023 में ब्लॉगिंग फायदेमंद हो सकती है? )

Blogging : दोस्तों अगर आप इस साल खुद का Blog बनाना चाहते हैं और एक ब्लॉगर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा की क्या 2023 में Blogging करना Beneficial होगा.

क्या आपके भी दिमाग में ये सवाल आता है कि 2023 में ब्लॉगिंग करना सही होगा या नहीं या फिर क्या ब्लॉगिंग 2023 में आपके लिए फायदेमंद हो सकती है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे.

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि आखिर ये Blogging है क्या?

Blogging kya hai ? ( ब्लॉगिंग क्या है? )

ब्लॉगिंग एक ऐसा तरीका है जिसमे हम एक ब्लॉग बनाकर उसपर आर्टिकल्स (लेख) प्रकाशित कर रहे होते हैं.

आसान भाषा में बोले तो इंटरनेट पर लोगों के द्वारा पूछे जाने वाले सवाल के जवाब देने का एक जरिया हैं ब्लॉगिंग.

जिस्मे हम लोगों के द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के जवाब को आइडेंटिफाई करते हैं और फिर हम एक ब्लॉग बनार उसपर उसके आंसर पब्लिश करते हैं.

Can Blogging be beneficial in 2023

ब्लॉगिंग में सबसे पहले हमें किसी भी तरह के सवालों का इंटेंशन जानना होता है और फिर उसपर रिसर्च करके एक Well Optimised ब्लॉग पोस्ट लिखना होता है , जो यूजर के Intension को सैटिस्फाई कर सके और उसे उसके सवालों का जवाब मिल जाए.

ब्लॉगिंग में सिर्फ आर्टिकल्स पब्लिश करने नही होते हैं, ब्लॉगिंग कैरियर में लेख लिखने के साथ साथ और भी बहुत कुछ करने होते हैं जैसे की Optimisation, On Page SEO , Off Page SEO, Link Building जैसे काफी कुछ.

इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करने पर जो रिजल्ट हमें मिल रहे होते हैं वो किसी ना किसी ब्लॉगर या पब्लिशर्स के द्वार ही पब्लिश किया गया होता है.

जिसे Search Engines अपने रैंकिंग फैक्टर्स के अनुसार Search Results में दिखाता हैं.

Can Blogging be beneficial in 2023

आपने ये तो जान लिया की ब्लॉगिंग क्या होता है अब आइए जानते है कि क्या साल 2023 में ब्लॉगिंग किया जा सकता है और अगर किया जा सकता है तो हमे किन किन बातों का ध्यान रख कर ब्लॉगिंग करना होगा.

तो चले सुरु करते है ;

Can Blogging be beneficial in 2023 ( क्या 2023 में ब्लॉगिंग फायदेमंद हो सकती है? )

इस सवाल का सीधा सीधा जवाब है हां, हां ब्लॉगिंग 2023 में फायदेमंद होगी, लेकिन कैसे, अगर आपको ये जानना है तो पोस्ट को आगे पढ़िए.

Can Blogging be beneficial in 2023

अगर आप ब्लॉगिंग की शुरुआत करने की सोच रहे हैं तो ज्यादा सोचिए मत, शुरू हो जाइए और बस लग जाइए ब्लॉगिंग करने में.

Why Blogging be beneficial in 2023 ( 2023 में ब्लॉगिंग क्यों फायदेमंद होगी? )

अगर आप इस साल Blogging शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो जरूर करें लेकिन जो प्वाइंट्स मैं आपको बताने जा रहा हूं उसको ध्यान में रखकर ही ब्लॉगिंग Journey की शुरुवात करें.

नीचे कुछ प्वाइंट्स दिए गए हैं ;

  • पहले के मुक़ाबले इस साल और ज़्यादा यूज़र्स इंटरनेट पर आएंगे और उसके साथ-साथ उनके Doubts और Questions भी आएंगे, मतलब की सवाल पूछना तो कभी भी खत्म नहीं होंगे.
  • आसन भाषा में बोलू तो जब तक इंटरनेट है या सर्च इंजन हैं , उसपर सवाल पूछे जाएंगे और लोग उसको आंसर करने के लिए ब्लॉग बनाएंगे और तब तक ब्लॉगिंग खत्म नहीं होंगे.
  • और जब सवाल ही खत्म नहीं होंगे तो जाहिर सी बात है और ज्यादा Bloggers मार्केट में आएंगे और लोगों के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देने के लिए अपना ब्लॉग बनाएंगे , और आने वाले समय में और ज्यादा ब्लॉगर बढ़ेंगे.
हां लेकिन जैसे जैसे समय बीतेगा Blogging में Competition भी उतना ही होगा जिसके चलते ब्लॉगर्स को और ज्यादा स्मार्ट होना पड़ेगा और Smart Work के साथ-साथ काफी Research करना होगा , और फिर ब्लॉगिंग करना होगा जिससे उन्हें फायदा हो.

How to do Blogging in 2023 ? ( 2023 में ब्लॉगिंग कैसे करें? )

देखो दोस्तों जैसा की मैंने बताया कि आने वाले समय में ब्लॉगिंग कठिन होने वाला है इसली हमें काफी स्मार्ट तारिके से काम करने होंगे, तो फिर आइए जानते हैं कि कैसे हम इस साल ब्लॉगिंग कर सकते हैं जिससे हम लोगों के जीवन में वैल्यू एड कर पाएंगे और हम ब्लॉगिंग से पैसा भी कमा सकेंगे.

Can Blogging be beneficial in 2023

मैं आपको पॉइंट्स के माध्यम से बताता हूं कि इस साल आपको ब्लॉगिंग में किन पॉइंट्स को ध्यान में रखना है जिससे आप ब्लॉगिंग में सफल हो पायेंगे.

Key Points;

  • हमें किसी भी दूसरे लोगों को देखकर या फिर दूसरे के कमाई देखकर ब्लॉगिंग की शुरुआत नहीं करनी है.
  • Niche रिसर्च पर ज्यादा ध्यान दीजिए और अपने अनुसार बेस्ट Niche का पता लगाइए , क्योंकि Competition बहुत ज्यादा होने वाला है.
  • ब्लॉगिंग की शुरुआत कर लेने के बाद कंटेंट पर सबसे ज्यादा ध्यान देना है क्योंकि, आपके कंटेंट के अनुसार ही लोग आपके ब्लॉग पर फिर से आएंगे जिससे आपकी Reach भी बढ़ेगी.
  • जब भी आप अपना एक ब्लॉग शुरू करने की सोचो तो उसे सिर्फ एक ब्लॉग की तरह मत शुरू करो, हमेशा सोचे की आप एक Startup शुरू कर रहे हो जिस्मे आपको हर चीज अच्छे से और काफी रिसर्च के बाद करनी है.
  • Domain लेते वक्त आकर्षक और यूनीक ले और होस्टिंग भी रिसर्च करने के बाद ही अपने बजट के अनुसार खरीदें.
  • इन सब के अलावा सबसे ज्यादा जरूरी अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया आदि पे शेयर जरूर करें और उसी के साथ उसका On Page और Off Page भी काफी स्मार्टली करें.
  • ब्लॉगिंग के कैरियर में हमेशा अपना Branding करने की कोसिस करें और ज्यादा से ज्यादा ब्लॉगर्स के साथ नेटवर्क बनाएं.

मेरे हिसाब से अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हुए इस साल अपने ब्लॉगिंग जर्नी की शुरुआत करेंगे तो जरूर ही आप ब्लॉगिंग में सक्सेस होंगे और उससे प्रॉफिट भी बनाएंगे.

Conclusion ( निष्कर्ष )

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया ये पोस्ट पसंद आया होगा, अगर आपको इससे कुछ भी सीखने को मिला है तो आप इसे अपने दोस्त या सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, जिससे हमें काफी मदद मिलेगी, और यदी आपके दिमाग में ब्लॉगिंग से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप कमेंट करें हम आपके सारे सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे.

Frequently Asked Questions ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों )

Blogging क्या हैं?

ब्लॉगिंग एक ऐसा जरिया है जिसके माध्यम से हम अपने विचारों को लोगों तक एक ब्लॉग के माध्यम से पहुंचा पाते हैं.

क्या 2023 में ब्लॉगिंग करना फायदेमंद है?

जी हां! 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत करना फायदेमंद होगा और जब तक इंटरनेट है तब तक सवाल खत्म नहीं होंगे और उसी के साथ ब्लॉगर्स भी खत्म नहीं होंगे.

क्या ChatGpt ब्लॉगिंग को खत्म कर देगा?

जी नहीं! ChatGpt ब्लॉगिंग को खत्म नहीं करेगा बल्कि इसे और ज्यादा बेहतर बनाएगा , अगर आप जानना चाहते हैं कैसे तो आप यहां से पढ़ सकते हैं.

क्या एक नया व्यक्ति जिसको ब्लॉग्गिंग का कुछ नहीं पता वो ब्लॉग्गिंग में अपना करियर बना सकता हैं ?

जी हाँ ! अगर उस व्यक्ति के अंदर ब्लॉग्गिंग का जूनून हैं भले ही उसे कुछ न आता हो तो भी वो ब्लॉग्गिंग में अपना करियर बना सकता हैं , लेकिन उसके लिए उसको काफी मेहनत करनी होगी और धैर्य रखना होगा और ब्लॉग्गिंग को सिखने के ऊपर समय देना होगा.

Leave a Comment