Entrance Exam : नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आप सभी लोगों का एक बार फिर से हमारे एक नए और बेहतरीन ब्लॉग पोस्ट में आज का यह आर्टिकल कॉलेज स्टूडेंट्स या हाई स्कूल स्टूडेंट्स के लिए काफ़ी फायदेमंद होने वाला हैं क्युकी इसमें हमलोग जानेंगे की कम समय में कॉलेज Entrance Exam ki तैयारी कैसे कर सकते हैं और Exam में बेहतर कर सकते हैं.
ज्यादातर बच्चों को Entrance Exam काफ़ी मुश्किल और कठिन काम लगता हैं, लेकिन असल में ऐसा होता नहीं हैं ज्यादातर एंट्रेंस एग्जाम में कोई बहुत ही हार्ड Questions नहीं पूछे जाते हैं, बल्कि ज्यादातर Questions मीडियम लेवल वाले ही होते हैं.
तो चलिए सुरु करते हैं ;
सबसे पहले आप इसके बारे में थोड़ा जान लीजिए की एंट्रेंस एग्जाम होता क्या हैं?
Entrance Exam Kya hota hai? ( प्रवेश परीक्षा क्या होती है? )
आसान सब्दों में बोले तो यह एक Exam ( परीक्षा ) होता हैं जिसके बेसिस पर हमे किसी भी कॉलेज या स्ट्रीम में एडमिशन मिलता हैं.
अभी के समय में अधिकतम कॉलेजेस एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करवाती हैं और उसी के बेसिस पर बच्चों का सिलेक्शन करती हैं.

एंट्रेंस एग्जाम में बहुत सारे बच्चें बिना पढ़े ही चले जाते हैं और फिर बदले में उनका एग्जाम अच्छा नहीं जाता हैं, इसलिए हमलोगो को किसी भी Entrance Exam देने से पहले अच्छे से और सिस्टेमेटिक ढंग से पढ़ाई कर लेनी चाहिए ताकि हमारा सिलेक्शन हों सकें.
तो आइए अब हमलोग जानते हैं की कैसे हम किसी भी एंट्रेंस एग्जाम के लिए बेहतर और इफेक्टिव तैयारी कर सकते हैं.
How to Prepare for College Entrance Exam ? ( कॉलेज प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें? )
मैं आपको एक सच्चाई बताता हूं की किसी भी एंट्रेंस एग्जाम के लिए अगर आप सही तरीका और सही Approach के साथ पढ़ेंगे तो आप जरूर ही उस एग्जाम में बेहतर कर सकते हैं .
इसलिए आइए जानते हैं की कैसे हम सही मायने से कॉलेज Entrance Exams के लिए तैयारी कर सकते हैं.
मैं कुछ प्वाइंट्स बताने जा रहा हूं जिनको अगर आप फॉलो करोगे तो आप जरूर ही किसी भी एंट्रेंस एग्जाम या नॉर्मल Exams में बेहतर कर सकते हैं और वो प्वाइंट्स हैं ;
सबसे पहले एग्जाम को समझिए
मतलब की किसी भी एक्जाम्स की तैयारी करने से पहले हमे उसके बेसिक्स पता कर लेने चाहिए जैसे की परीक्षा का फॉर्मेट क्या रहने वाला हैं, Questions के Structure किस प्रकार से होंगे , किस किस टॉपिक्स से ज्यादा क्वेश्चन आते हैं आदि चीजें हमे तैयारी करने से पहले जरूर पता कर लेनी चाहिए.

जिसके लिए हम किसी टीचर की मदद ले सकते हैं या फिर इंटरनेट का , क्युकी इंटरनेट पर आपको हर चीज मिल जाएगी जो आपको परीक्षा की तैयारी करने में सक्षम बनाएगी.
इसको करने के बाद हमे हमेशा सारे Materials और Resources इकठ्ठा कर लेनी चाहिए.
सारा स्टडी Materials और Resources को इकट्ठा कीजिए
किसी भी परीक्षा के बारे में जानने के बाद यह बहुत ही जरूरी हैं की आप उसके सारे स्टडी Materials इकठ्ठा करना सुरु कर दें.
जिसके आप नोट्स को सबसे ज्यादा प्रेफर कर सकते हैं, क्युकी अगर आप किताब से पढ़ने लगेंगे तो उसमे काफ़ी समय लगेगा , इसलिए हमेशा ज्यादातर नोट्स को प्रेफर कीजिए लेकिन अगर आपके पास नोट्स उपलब्ध नहीं हैं तो आप किताब से पढ़ सकते हैं.
इसी के साथ उस एंट्रेंस एग्जाम में पूछे गए पिछले 4-5 के क्वेश्चन पेपर हमे जरूर से निकलवा लेनी चाहिए आपको इंटरनेट पर वो Easily मिल जाएगा.

ऑफलाइन रिसोर्सेज के अलावा आप ऑनलाइन रिसोर्सेज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की आप कोई एक यूट्यूब चैनल पकड़ सकते हैं जो उस चीज के बारे में पढ़ाता हों या फिर कोई वेबसाइट हों सकता हैं.
या नहीं तो आप एक काम कर सकते हैं की आप उस पार्टिकुलर Entrance Exams में पूछे जाने वाले इंपोर्टेंट टॉपिक्स का लिस्ट बना सकते हैं.
या फिर आप अन्य तरीका अपना सकते हैं जो आपके लिए बेहतर हो.
अब आइए जानते की तीसरी जरूरी प्वाइंट पर जो हमे किसी भी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने से पहले करनी चाहिए और वो हैं ;
अपने अनुसार एक Routine बनाइए
रूटीन का होना सबसे ज्यादा जरूरी होता हैं किसी भी चीज़ को हासिल करने के लिए इसलिए एक रूटीन जरूर बना लें और हां रूटीन हमेशा ऐसा बनाए जिसको आप फॉलो कर सकें और अपने टाइम के अनुसार सारी चीजों को देखते हुए बनाए.
हर कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम में पूछे जाने वाले टॉपिक्स का एक शेड्यूल बना सकते हैं की आपको कब और कितने देर तक पढ़ना हैं जिससे आपका कंसिस्टेंसी भी मेंटेन रहेगा और आपकी तैयारी भी अच्छे से हो पाएंगी.
अब सबसे जरूरी चीज़ ;
Focus के साथ पढ़ना स्टार्ट कर दीजिए
आपने अपने सारे चीजें भी इकट्ठा कर लिए अब बारी आती हैं पढ़ाई या तैयारी करने की तो तैयारी में लग जाइए और वो भी कॉनिस्टेंसी के साथ पूरे फोकस करें.
तैयारी के दौरान आप अलग अलग चीजों का सहारा ले सकते हैं और अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं और वो हैं, यूट्यूब , नोट्स , वेबसाइट्स आदि .

जहां सारे मेट्रियल्स उपलब्ध हैं बस आपको उसे खोजना हैं और अपनी तैयारी करनी हैं.
चुकीं आप एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पूरे बुक पढ़ने की जरूरत नहीं हैं आप नोट्स से पढ़ सकते हैं या नहीं तो ऑनलाइन उस टॉपिक वाइस लेक्चर देख सकते हैं.
जब आपको लगने लगे की आपने अपना किसी भी टॉपिक पर कमांड कर लिया हैं तो आप उसका टेस्ट दे सकते हैं, जो सबसे जरूरी हैं क्युकी उससे आपको पता लगेगा को आपने कितनी तैयारी करी हैं और आप एग्जाम में बेहतर कर पाएंगे या नहीं.
इसलिए आप किसी भी टॉपिक को पढ़ने के बाद उसके टेस्ट सीरीज को जरूर अटेम्प्ट करें जो की आपको गूगल पर आसानी से मिल जायेंगे और हां हर एक टॉपिक पढ़ने के बाद उसके Questions Practice जरूर से करें , और जितना ज्यादा हो सकें Questions Practice कीजिए क्युकी आपको एक्जाम्स में Questions ही सॉल्व करने होते हैं.
Bonus Tip ;
अगर आपको यह समझ में नहीं आ रहा है की क्या पढ़ें और कहां से पढ़ें तो आप एक काम कर सकते हैं की आप ऑनलाइन कोर्स खरीद सकते हैं जिसमे आपको सारी चीजें बताई जायेंगी और आपकी तैयारी अच्छे से हो जायेगी.
इसके अलावा आप किसी एक टीचर को चुन सकते हैं और उससे ट्यूशन ज्वाइन कर सकते हैं जो आपको आपके Entrance Exams के लिए बेहतर तैयारी करवा देगा.
क्युकी अगर आप ऑफलाइन में एक टीचर से पढ़ेंगे तो वो आपको पढ़ाने के साथ मोटिवेट भी करेंगे जिससे आप अपने तैयारी पे फोकस बनाए रख सकते हैं.
Key Points ;
- आपको हमेशा तैयारी करने से पहले एग्जाम के बारे में सारी चीजें पता कर लेनी हैं.
- फिर आप उसके स्टडी मेटेरियल्स जिसकी जरूरत पड़ सकती हैं उसे इकट्ठा कर सकते हैं.
- अब अपना एक बढ़िया सा शेड्यूल या रूटीन बना लें.
- पढ़ाई सुरु कर दें और जिसके नोट्स को सबसे ज्यादा महत्व दें.
- हर एक टॉपिक पढ़ने के बाद उसके ज्यादा से ज्यादा क्वेश्चन सॉल्व करें और प्रैक्टिस करें.
- उसके अलावा आप ऑनलाइन Test Series ज्वाइन कर सकते हैं जिससे आपको काफ़ी आइडियाज लगेगा की परीक्षा में कैसे क्वेश्चन आते हैं.
बस अगर आप इतनी बातों को पूरे फोकस के साथ करते हैं तो आप अपने एंट्रेंस एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.
Note : Exam की तैयारी करते वक्त आपको डिमोटिवेट नहीं होना हैं या फिर ज्यादा स्ट्रेस नहीं लेना हैं क्युकी उससे आपकी एनर्जी लेवल कम होंगी और आपका तैयारी करने में मन नहीं लगेगा , इसलिए हमेशा पॉजिटिव सोच के साथ तैयारी करें और खुद का खयाल रखें जैसे की टाइम से खाना खाए , समय से सोए, Enough स्लीप सायकल को पूरा करें जैसी चीजें का पालन करें ताकि आपका स्वास्थ भी बेहतर रहेगा और आपका माइंड भी जिससे आप बेहतरीन तरीके से अपने तैयारी पर फोकस कर पाएंगे.
Conclusion ( निष्कर्ष )
मैं उम्मीद करता हूं की आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया यह पोस्ट पसंद आया होगा जिसमे हमने आपको Entrance Exam की तैयारी करने के कुछ तरीके बताए हैं , अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें .