Threads : नमस्ते दोस्तों! स्वागत हैं आप सभी का एक बार फिर से आज के हमारे एक नए ब्लॉग पोस्ट में जिसमे हमलोग बात करने वाले हैं एक नए सोशल मीडिया प्लेटफार्म Threads के बारे में .
तो आइए बिना देरी के आगे बढ़ते हैं और जानते हैं की ये Twitter को कैसे टक्कर दे सकता हैं.
बहुत दिनों से एक ख़बर चल रही थी कि Mark Zuckerberg अपना एक नया प्लेटफार्म लॉन्च करने वाले हैं जो की ट्विटर को टक्कर देने के लिए होगा , और अब वो घड़ी आ गई हैं जब वो नया सोशल मीडिया प्लेटफार्म लॉन्च हो चुका हैं और उसके मिलियंस में डाउनलोड्स भी पूरे हो गए.
Threads kya hai? ( थ्रेड्स क्या है? )
यह Meta कंपनी के द्वारा लॉन्च किया गया एक नया सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं जिसको आप ट्विटर के अल्टरनेटिव के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं और ट्वीट्स यानी की थ्रेड्स कर सकते हैं.
इसको लॉन्च करने का मकसद ही हैं ट्विटर को पीछे छोड़ना और Text – Based Sector में अपनी पकड़ बनाना और Microblogging का फीचर लोगों को प्रदान करना.

Meta जो की एक बहुत बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी हैं और इसी के अंदर बाकी कई बड़े बड़े प्लेटफॉर्म ( WhatsApp, Facebook , Messenger, Instagram) आते हैं और अब इन्होंने एक और नए प्लेटफार्म के साथ अपना दबदबा फिर से बना लिया हैं.
आसान भाषा में कहें तो Threads एक Text based conversation ऐप हैं.
Meta ne kyu launch Kiya Threads? ( मेटा ने क्यों लांच किया थ्रेड्स? )
Meta कंपनी के फाउंडर Mark Zuckerberg ने Text – Based सोशल मीडिया सेक्टर में ऐप्स की कमी को दूर करने के लिए अपना नया प्लेटफार्म Threads लॉन्च किया, जहां आप टेक्स्ट फॉर्मेट में अपने थॉट्स और आइडियाज शेयर कर सकते हैं और बाकियों के साथ जुड़ सकते हैं.
Features of Threads App ( थ्रेड्स ऐप की विशेषताएं )
थ्रेड्स ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बेस्ड एक नया ऐप हैं मतलब की इसमें आपको डिजाइन & लुक इंस्टाग्राम के मिलेंगे और फीचर्स ट्विटर के .

यहां आप ट्विटर के जैसे ही थ्रेड्स / ट्वीट कर सकते हैं और वो भी बेहतर अंदाज में.
आइए इसके कुछ बेहतरीन फीचर्स को जान लेते हैं.
- Threads ऐप पर आप 500 वर्ड्स तक के टेक्स्ट शेयर कर सकते हैं जबकि ट्विटर पर सिर्फ 280 वर्ड्स के ही शेयर कर सकते हैं.
- विडियोज आप थ्रेड्स ऐप पर 5 मिनट तक की अपलोड कर सकते हैं.
- अपने वेबसाइट या अन्य किसी भी चीज की लिंक्स भी शेयर कर सकते हैं.
- विडियोज के साथ साथ फोटोज भी शेयर कर सकते हैं.
- अपने किए गए थ्रेड्स यानी की ट्वीट्स को आसानी से डिलीट कर सकते हैं.
ये थे थ्रेड्स ऐप के कुछ जबरदस्त फीचर , बाकी जो भी हैं ट्विटर के अकॉर्डिंग ही हैं.
Threads App Istemal Karne ke Fayde aur Nuksaan ( थ्रेड्स एप्प इस्तेमाल करने के फायदे और नुक्सान )
अभी कुछ ही दिनों पहले ये रिलीज हुआ हैं इसलिए हम सब ये कह सकते हैं की यह ऐप अभी Beta स्टेज में हैं इसलिए इसके आपको बहुत से फीचर्स देखने को नहीं मिलेंगे जिसके चलते इसको अभी इस्तेमाल करने के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं.
- Top quality Android launchers for student
- Tesla kar raha India me electric vehicle factory suru karne ki Taiyari
Threads App Istemal Karne ke Fayde ( थ्रेड्स एप्प इस्तेमाल करने के फायदे )
- आप बहुत ही आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ इसको लिंक कर सकते हैं और थ्रेड पर अपना एक अकाउंट बना सकते हैं.
- यदि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट वेरिफाइड हैं तो आपका Threads अकाउंट भी वेरिफाइड ही रहेगा.
- इंस्टाग्राम पर आपका जो username से अकाउंट हैं , वो यूजरनेम आपके लिए Threads App पर रिजर्व रहेगा.
- अपने सभी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स & Following को आसानी से फॉलो कर सकते हैं और थ्रेड्स ऐप पर अपनी फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं.
- अपने पसंदीदा लोगों के द्वारा किए गए थ्रेड्स पर रिप्लाई कर सकते हैं और उनके साथ जुड़ सकते हैं.
- अपने थ्रेड्स यानी की conversation को कंट्रोल कर सकते हैं की उसको कौन देख सकता हैं , कौन रिप्लाई कर सकता हैं या फिर कौन मेंशन कर सकता हैं आदि और भी बहुत कुछ.
- अपने बिजनेस या काम के लिए यहां से आइडियाज और इंस्पिरेशन ले सकते हैं , क्युकी यहां बहुत ही ज्यादा अमाउंट में कॉन्टेंट पोस्ट किया जा रहा हैं.
Threads App Istemal Karne ke Nuksaan ( थ्रेड्स एप्प इस्तेमाल करने के नुक्सान )
जैसा की मैने आपको बताया कि यह अभी beta स्टेज में हैं जिस कारण से आपको यहां बहुत सी चीजें देखने को नहीं मिलेंगे और इसी कारण से बहुत सारे लोगों के लिए यह एक नुकसान सा साबित हो सकता हैं और वो हैं.
- आप आपके थ्रेड्स को एडिट नहीं कर सकते हैं.
- अभी थ्रेड्स ऐप पर आप किसी को भी डायरेक्ट मैसेज नहीं कर सकते हैं.
- इसके अलावा इस ऐप में अभी ट्रेंडिंग स्टोरीज अपको देखने को नहीं मिलेंगे , मतलब की आपका होम फीड इंस्टाग्राम के एल्गोरिथम के अनुसार काम करेगा और अपने हिसाब से आपको चीजें दिखाएगा.
- Hashtags का इस्तेमाल फिलहाल आप Threads ऐप में नहीं कर सकते हैं.
- Threads ऐप अभी सिर्फ App के फॉर्म में उपलब्ध हैं, इसका Web App अभी पब्लिक के लिए अवेलेबल नहीं हैं.
Threads App कब लॉन्च किया गया?
इस नए सोशल मीडिया प्लेटफार्म को Meta कंपनी ने 5 July 2023 को ऑफिशियल तौर पर पब्लिक के लॉन्च किया.
Conclusion ( निष्कर्ष )
तो दोस्तों ! मैं उम्मीद करता हूं की आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया यह पोस्ट पसंद आया होगा जिसमे हमने आप लोगो को एक नए सोशल मीडिया प्लेटफार्म Threads जो की इंस्टाग्राम का ही एक ऐप हैं इसके बारे में बताया हैं , अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और किसी भी प्रकार की कोई सवाल आपके मन में हैं तो कॉमेंट सेक्शन में पूछें.
Frequently Asked Questions ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों )
थ्रेड्स अप्प क्या है?
Threads एक Text Based सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं जहां आप 500 वर्ड तक के अपने थॉट्स और आइडियाज ट्वीट के रूप में लोगों तक शेयर कर सकते हैं, साथ ही आप यहां विडियोज & इमेजेस भी शेयर कर सकते हैं.
थ्रेड्स ऐप किस प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है?
फिलहाल अभी थ्रेड्स ऐप सिर्फ एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइसेज के लिए ही उपलब्ध हैं , इसका वेब ऐप अभी पब्लिक के लिए नहीं आया हैं.
क्या ट्विटर और थ्रेड्स जुड़े हुए हैं?
जी हां ! इसके फीचर्स और इन दोनो का मकसद एक ही है लेकिन प्लेटफार्म अलग अलग हैं , ट्विटर कई सालों से चलता आ रहा हैं जबकि थ्रेड्स इसी साल 5 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया हैं.
क्या थ्रेड्स एप्प में फोटोज और वीडियोस पोस्ट कर सकते है?
जी हां! कर सकते हैं जिस प्रकार से आप ट्विटर पर ट्वीट्स के साथ साथ फोटोज और विडियोज भी पोस्ट कर पाते हैं ठीक उसी तरह थ्रेड्स ऐप पर भी आप अपने फोटोज & विडियोज ट्वीट के रूप में शेयर कर सकते हैं.