Mobile me Cached Data kaise Clear Karen : नमस्ते दोस्तों, स्वागत हैं आप सभी का एक बार फिर से हमारे एक नए पोस्ट में आज के इस पोस्ट में हमलोग जानेंगे की हम किस प्रकार से अपने Mobile me Cached Data Clear कर सकते और मोबाइल फोन को फास्ट बना सकते हैं.
तो बने रहिए हमारे साथ अंत तक और जानिए की कैसे मोबाइल फोन में Cache क्लियर होता हैं.
हम जाने की कैसे Cache Data क्लियर करें उससे पहले हमे एक चीज जान लेनी चाहिए की हमे इसे अपने मोबाइल फोन में Cache को डिलीट या क्लियर करना चाहिए.
Cached Data Clear karne ke Fayde ( कैश्ड डेटा क्लियर करने के फायदे )
दोस्तों किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कैच डाटा क्लियर करने से हमे ये फायदे होते हैं;
- एंड्रॉयड स्मार्टफोन में स्टोरेज खाली होता हैं.
- मोबाइल फोन फास्ट हो जाता हैं.
- मोबाइल हैंग नहीं करता हैं.
- स्मार्टफोन अच्छे से काम करता हैं.
और भी बहुत सारे फायदे हैं जो हमें अपने फोन में बनने वाले कैच को क्लियर करने से मिलता हैं.
Cached Data kaise Banta Hai? ( कैश्ड डेटा कैसे बनता है? )
दोस्तों इसका सीधा शब्दों में आंसर दूं तो जितने भी ऐप्स हम अपने फोन में इस्तेमाल करते हैं, और उसमे अलग अलग प्रकार की चीजें करते हैं उसी से फोन में Cache बनता हैं.
अक्सर यह किसी भी ऐप्स को ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण ही बनता हैं.

जिसे हमे समय समय पर क्लियर करते रहना चाहिए जिससे हमारा मोबाइल फोन अच्छे कंडीशन में रहें.
अब आइए जान लेते की कैसे हम अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Cache को क्लियर कर सकते हैं.
Cached Data kaise Clear Karen ( कैश्ड डेटा कैसे क्लियर करें )
मोबाइल फोन में कैच को क्लियर करने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स die गए हैं जिनको फॉलो करने कर आप भी अपने मोबाइल फोन में उत्पन्न होने वाले Cached Data को आसानी से डिलीट या क्लियर कर सकते हैं.
- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के Settings में जाएं.
- सेटिंग्स में आप Apps के सेक्शन पर क्लिक करें.
- हर फोन में यह सेटिंग्स अलग अलग हो सकता हैं लेकिन ज्यादातर फोन में Apps Management में ही आपको जाना होगा.

- उसके बाद आप एक एक करके सारे ऐप्स को ओपन करिए और देखिए कि किसने कितना स्टोरेज लिया हैं और उस ऐप का Cached Data कितना हैं.
- और हां ! कुछ फोन में आप Storage के माध्यम से भी यहां तक पहुंच सकते है.
- अब आप देख चूकें हैं की आपके फोन में कौन सा ऐप कितना Ram एंड स्टोरेज कब्जा किए हुआ हैं तो आप उसको क्लियर कर सकते हैं.

- उसके लिए आप Clear Cache पर क्लिक कर सकते है, उससे आपका सारा Cache उस पर्टिकुलर ऐप का डिलीट हो जाएगा.
- ऐसे ही कर के आप बारी बारी से हर एक ऐप्स का Cached Data Clear कर सकते हैं.

Note : Cache क्लियर करते वक्त आपको दो ऑप्शन मिलेंगे एक "Clear Storage" और "Clear Cache" तो आप ध्यान से Clear Cache वाले पर ही क्लिक करना हैं.
क्युकी अगर आप गलती से भी Clear Storage पर क्लिक कर देंगे तो आपके फ़ोन में से उस पार्टिकुलर ऐप का पूरा डाटा डिलीट हो जाएगा.( जैसे Logins, Photos आदि.)
Conclusion ( निष्कर्ष )
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट ( Mobile me Cached Data kaise Clear Karen ) पसंद आया होगा और इससे कुछ सीखने को मिला होगा, अगर हां तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करके इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें.
Frequently Asked Questions ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों )
मोबाइल में Cache क्लियर करने से क्या होता हैं ?
अपने मोबाइल फ़ोन में Cache डाटा क्लियर करने से बहुत सारे फायदे होते हैं जैसे की आपके फ़ोन में स्पेस खाली होता हैं , आपका मोबाइल फ़ोन फ़ास्ट और स्मूथ काम करता हैं जैसी बहुत चीजें होती हैं जब आप अपने मोबाइल फ़ोन में cached डाटा क्लियर करते हैं.