Notes Kaise Banaye : अगर आप किसी भी चीज की पढ़ाई कर रहे हो तो आपको उसकी Notes जरूर बनानी चाहिए , अब यदि आप ये सोच रहे हैं की Notes बनाना जरूरी क्यों हैं और हमे क्यों नोट्स बनाना चाहिए तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए इसमें आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे की Notes क्यों बनाना चाहिए और कैसे बनाना चाहिए.
तो चलिए सुरु करते हैं;
सबसे पहले !
Notes kya hota hai? ( नोट्स क्या होता है? )
नोट्स हमारे द्वारा पढ़े हुए चीजों को शॉर्ट में याद रखने का एक तरीका हैं, जिसमे हम जो कुछ भी पढ़ रहे होते हैं उसको एक जगह कहीं किसी नोटबुक में शॉर्ट में लिख लेते हैं जिससे फिर कभी भी हमे उसकी जरूरत हो तो हमे पूरी बुक नहीं पढ़नी पड़े.

इसलिए हम सभी को बचपन से ही स्कूल में टीचर बोलते हैं की Notes बनाओ , ताकि Exam के समय में पूरी किताब को पढ़ने के बजाए नोट्स में से पढ़कर एक्जाम दे सकें.
अब आइए जानते हैं की हमे नोट्स क्यों बनाना चाहिए?
Notes Banana kyu Jaruri hai? ( नोट्स बनाना क्यू जरूरी है? )
देखो जैसा की मैंने आपको बताया कि नोट्स हमारे द्वारा पढ़े गए चीजों का एक शॉर्ट वर्जन होता हैं जो की हमे काफ़ी मदद करता हैं.
नोट्स हमे जरूर बनाना चाहिए क्युकी नोट्स बनाए बनाने से हमे बहुत सारे फायदे होते हैं ;
- नोट्स बनाने से हमे बार बार चैप्टर खोल कर किसी भी चीज के बारे में नहीं देखना पढ़ता है , हम सिम्पली नोट्स को Prefer कर सकते हैं और वहां से हेल्प ले सकते हैं.
- नोट्स बनाने से हमे सबसे बड़ा फायदा ये होता हैं की एक्जाम के टाइम में हम बस अपने नोट्स से रिवीजन करके जा सकते हैं और एक्जाम में अच्छे से लिख सकते हैं.

जब हम किसी भी टॉपिक को अच्छे से पढ़ने के बाद उसका नोट्स बना लेते हैं तो फिर कभी भी हमे रिवीजन करने के लिए बुक से में पूरे टॉपिक को पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ती.
अब आइए जानते हैं की Notes Kaise Banaye और कैसे बनाना चाहिए.
Notes Kaise Banaye ( नोट्स कैसे बनाएं )
Notes बनाने का सबका अपना अपना तरीका हो सकता हैं लेकिन फिर भी मैं आपको कुछ सुझाव देना चाहूंगा की जब भी आप किसी भी टॉपिक का नोट्स बनाना सुरु करें तो इन चीजों को फॉलो जरूर करें.

- नोट्स में उस टॉपिक से ऐसी चीजें लिखें जो आपको लगे कि आप फ्यूचर में भूल सकते हैं.
- आप हमेशा अपने नोट्स को शॉर्ट में बनाए ,मतलब की हर एक टॉपिक को छोटा करके लिखे जितने में आप समझ जाए.
- Notes बनाते वक्त उसमे Key Points या Important Points जरूर एड करें.
- हमेशा दो कलर के pen से नोट्स बनाए , जिससे नोट्स Attractive लगे और जिससे आपको नोट्स पढ़ने का मन करेगा.
इस पोस्ट में मैंने आपको ये बताने की कोशिश करी हैं की Notes Kaise Banaye और कैसे बनाया जाता हैं और नोट्स बनाते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखना होता हैं.
अगर आपके माइंड में इस टॉपिक से जुड़ी कोई सवाल हैं तो आप कॉमेंट में पूछ सकते हैं.
Conclusion ( निष्कर्ष )
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर हां तो इसको अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें , ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसको पढ़ सकें.
Frequently Asked Questions ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों )
एक बेहतर नोट्स कैसे बनाए ?
यह हर व्यक्ति के लिए अलग हो सकता हैं लेकिन कुछ पॉइंट्स है जो हर किसी को फॉलो करनी चाहिए और वो हैं की जब भी नोट्स बनाए तो उसमे छोटे छोटे पैराग्राफ्स में लिखें , साथ ही नोट्स में वो सब भी लिखें जो आपको लगे की आप फ्यूचर में भूल सकते हैं, इसके अल्वा नोट्स में key points और पॉइंट्स जरूर डालें और इन सब के अलावा कम से कम दो कलर के पेन का इस्तेमाल जरूर करें.