Online Privacy: Data ko Secure Kaise Rakhen ( अपने पर्सनल डेटा को सिक्योर कैसे रखें )

Online Privacy : दोस्तों टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं और देखते ही देखते यह बहुत हीं तेजी से आगे बढ़ रहा हैं.

हर फील्ड में इसका इस्तेमाल भरपूर मात्रा में होने लगा हैं, छोटी से छोटी कंपनीज भी अपने आप को टेक्नोलॉजी के फील्ड में ऑनलाइन लाना चाहते हैं.

अगर आप एक Techy बंदे हैं तो आपको ये तो पता हीं होगा की टेक्नोलॉजी जितना ज्यादा फायदेमंद हैं उससे कहीं ज्यादा इसके नुकसान भी हैं और इस ऑनलाइन वर्ल्ड में सब कुछ Data का ही खेल हैं.

इसलिए आपने देखा होगा की जितनी भी कंपनीज या ऑर्गेनाइजेशन हैं वो सबसे ज्यादा खर्चा अपने यूजर्स के Data पर ही करती हैं की कैसे वो अपने यूजर्स के डाटा को सिक्योर रख सकें , ताकि उसका गलत इस्तेमाल ना हों.

और हर उस व्यक्ति जो इंटरनेट पर हैं उसको इस पर ध्यान देना चाहिए और अपने Data को ज्यादा से ज्यादा सिक्योर रखना चाहिए.

Online Privacy

अगर आपको इसका कोई आइडिया नहीं हैं की आप अपने डाटा ( Personal Details ) को कैसे सिक्योर रख सकते हैं तो , इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए इसमें मैने आपको कुछ बेसिक तरीके के बारे में बताया हैं जिनको अगर आप फॉलो करेंगे तो बहुत हद तक आप अपने आप को इस ऑनलाइन वर्ल्ड में सेफ रख पाएंगे.

तो चलिए बिना किसी देरी के आगे बढ़ते हैं और सुरु करते हैं.

Online Privacy Kyu Jaruri hai? ( ऑनलाइन प्राइवेसी क्यों जरूरी है? )

क्युकी इस डिजिटल वर्ल्ड में सब कुछ Data का ही खेल हैं और इसी का सबसे ज्यादा महत्व हैं जिसको पाने के लिए या फिर सिक्योर रखने के लिए कंपनियां लाखों रुपए खर्च करती हैं.

Online Privacy इसलिए भी जरूरी हैं क्युकी अगर आप अपने आप को सिक्योर नहीं रखेंगे तो आपके Data यानी की पर्सनल डिटेल्स , एड्रेस , फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन आदि इंटरनेट पर चला जाएगा , जिसका बहुत ही तरीके से गलत इस्तेमाल किया जा सकता हैं.

इंटरनेट पर कोई डाटा एक बार चला गया तो उसको डिलीट करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता हैं और उसका बहुत सारे लोग गलत इस्तेमाल भी करने लगते हैं जैसे की आपके साथ फाइनेंशियल Fraud हो सकता हैं या फिर आपके पर्सनल आइडेंटिटी का इस्तेमाल करके कोई गलत काम कर सकता हैं या फिर इस प्रकार के बहुत सारी चीजें जो सकती हैं.

Online Privacy

इसलिए अभी के दौर में यह सबसे ज्यादा जरूरी हैं की आप अपने डाटा को कितने हद तक सेफ एंड सिक्योर रख पाते हों.

अब आई जानते हैं कुछ तरीके जिनको फॉलो करके हम अपने आप को बहुत हद तक सिक्योर कर सकते हैं.

Online Privacy Ko Protect karne ke Kuch Tarike ( ऑनलाइन प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करने के कुछ तरीके )

हालांकि ऐसी बहुत सारे तरीके हैं जिनसे आप अपने Data को Online वर्ल्ड में सिक्योर रख सकते हैं लेकिन आज मैं आपको कुछ सबसे ज्यादा बेनिफिसियल और बेहतरीन तरीके बताने वाला हूं और वो हैं ;

Password ( पासवर्ड )

जब कभी भी किसी भी वेबसाइट या ऐप्स में अपना अकाउंट बनाए तो पासवर्ड सबसे यूनिक और स्ट्रॉन्ग रखें , जिसे कोई पता ना कर सकें.

आप अपना एक सिक्योर और स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाने के लिए हमेशा Letter, Numbers और Special Characters का इस्तेमाल कर सकते हैं.

जिससे आपका पासवर्ड काफ़ी यूनिक और स्ट्रॉन्ग बन जाएगा.

Online Privacy

और हां समय समय पर अपना हर एक प्लेटफॉर्म पर पासवर्ड बदलते रहें.

Financial Details ( वित्तीय विवरण )

अपने Bank Account से जुड़ी कोई भी जानकारी किसी भी ऐसे साइट्स पर ना डालें जो वेरिफाइड और सिक्योर ना हों.

किसी भी वेबसाइट का ट्रस्ट लेवल पता करने के लिए आप उसका Ssl सेरिफिकेट देख सकते हैं या फिर उसका Reviews देख सकते हैं.

लेकिन फिर भी जितना हों सकें अपने पर्सनल डाटा को वेबसाइट्स या ऐप्स में डालने से बचें.

Wi-Fi ( वाई – फाई )

जब कभी भी कहीं पेमेंट या कुछ सेंसिटिव चीजें कर रहे हों तो Public Wi-Fi का इस्तेमाल ना करें .

जितना हो सकें Public WiFi Networks का इस्तेमाल ना करें और खास कर के तब , जब आप कहीं पेमेंट कर रहे हों.

Two Factor Authentication ( दो फैक्टर प्रमाणीकरण )

अपने हर एक सोशल मीडिया अकाउंट्स या गूगल अकाउंट्स पर Two Factor Authentication को हमेशा On रखें , ताकि जब कभी भी कहीं आपके अकाउंट को Login करने की कोशिश की जाएगी तो आपको अपडेट आ जाएगी.

इसी के साथ Two Factor Authentication वाले प्रोसेस में आप OTP बेस्ड सिस्टम कर सकते हैं जिससे कहीं भी आप अपने किसी भी अकाउंट को login करें तो आपके नंबर पर OTP आएगा, जिसके देने के बाद ही आप login हों पाएं.

Online Privacy

ऐसा करने से आप अपने आप को और अपने Personal Data को काफी Secure रख सकते हैं.

Update ( अपडेट करें )

जो भी ऐप्स या सॉफ्टवेयर्स आप इस्तेमाल करते हैं उसको समय समय पर अपडेट करते रहें ताकि अगर आपके डिवाइस में कुछ Vulnerable हों तो वो Fix हो जाएं.

और आपका डाटा चोरी होने से बच पाएं. आप अलर्ट सेट कर सकते हैं की जब भी किसी ऐप के अपडेट आए तो आपको नोटिफिकेशन आ जाए जिससे आप उसको तुरंत अपडेट कर लें.

Don’t Share Personal Details ( व्यक्तिगत विवरण साझा न करें )

Social Media अकाउंट्स पर अपनी ज्यादा पर्सनल चीजें शेयर ना करें क्युकी उसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता हैं.

सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर खुद को और अपने Data को सिक्योर रखने के लिए आप उसके सेटिंग्स को कस्टमाइज कर सकते हैं और अपने अनुसार सेट कर सकते हैं.

ताकि कोई भी आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स से आपका डाटा ना चुरा सकें.

Documents ( दस्तावेज़ )

अपने डॉक्युमेंट्स या पर्सनल चीजें को Unsecured वेबसाइट्स पर शेयर ना करें , फालतू के फॉर्म्स या न्यूजलेटर में अपना ईमेल अड्रेस ना डालें.

Link ( लिंक )

किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें.

Be Serious and Active ( गंभीर और सक्रिय रहें )

अपने Data को लेकर हमेशा एक्टिव रहें और जब कभी भी कुछ Unusual लगे तो उसको चेक जरूर करें और खुद को सिक्योर रखें.

Online Privacy

अगर आप इन सारे स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आप अपने आप को और अपने Online Privacy को बहुत हद तक Secure और Protect कर पाएंगे , और आपका Data भी सेफ रहेगा.

Conclusion ( निष्कर्ष )

मैं उम्मीद करता हूं की आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया यह पोस्ट पसंद आया होगा जिसमे हमने आपको अपने Online Privacy को प्रोटेक्ट करने के कुछ तरीकों के बारे में बताया हैं.

अगर आपको इससे कुछ भी सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें जिससे हमे काफ़ी मोटिवेशन मिलेंगी.

Frequently Asked Questions ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों )

क्या 2023 में Online Privacy जरुरी हैं ?

जी हाँ ! और वो भी बहुत ही ज़्यादा जरुरी हैं , क्युकी अभी के दौर में इंटरनेट पर हर चीज data का ही खेल हैं और हर कोई अपने डाटा या Online Privacy को सिक्योर करने में लगा हुआ हैं क्युकी इससे बहुत कुछ हो सकता है जैसे की आइडेंटिटी की चोरी , फाइनेंसियल फ्रॉड , पर्सनल इनफार्मेशन लीक जैसी बहुत कुछ , जिनका बहुत सरे जगहों पर गलत इस्तेमाल भी हो सकता हैं.

अपने पर्सनल डाटा को सुरक्षित कैसे रखें ?

इसके लिए आपको काफ़ी कुछ पर ध्यान देना होगा जैसे की आपको हर जगह अपना पासवर्ड सबसे अलग और यूनिक रखना हैं , अपने फाइनेंसियल डिटेल्स किसी को नहीं देनी हैं , कोई भी पेमेंट करते वक्त पब्लिक WIFI का इस्तेमाल न करें , पासवर्ड समय समय पर बदलते रहें ,अपने सारे सोशल मीडिया एकाउंट्स पर Two Factor Authentication जरूर इनेबल रखें , अपने डाक्यूमेंट्स किसी भी Websites पर शेयर ना करें और उसी के साथ साथ अपने डाटा को लेकर हमेशा सीरियस और एक्टिव रहें.

क्या किसी भी फ़ोरम्स वेबसाइट में अपना डाटा शेयर करना चाहिए ?

जी नहीं ! हमें हमेशा अपने पर्सनल डाटा को लेकर सीरियस और एक्टिव रहना चाहिए और रही बात फ़ोरम्स वाले वेबसाइट में अपने डाटा शेयर करने की तो जितना हो सके ऐसी चीजों से बचें और जहाँ जरुरत ना हो वहां शेयर न करें , क्युकी इससे आप बहुत हद तक सेफ एंड सिक्योर रहेंगे.

Leave a Comment