2023 Me Purana Phone Kaise Beche ( पुराना फ़ोन कैसे बेचे )

Purana Phone Kaise Beche : दोस्तों अभी का समय ऐसा आ गया हैं जहां हर दिन किसी न किसी कंपनी का मोबाइल फोन लॉन्च होता हैं.

और इसका कारण हैं मोबाइल का तेजी से बढ़ता हुआ डिमांड , लोग ज्यादा से ज्यादा नए फोन्स खरीदती हैं तो कंपनी भी उतनी से तेजी से अपना नया प्रोडक्ट में लाता जा रहा हैं. 

और ऐसे में हर एक नया फोन्स काफी जल्दी जल्दी पुराना होता जा रहा हैं, लोग नए नए फोन्स को इस्तेमाल करने के शौकीन होते जा रहे हैं और पुराने फोन्स को बेचते जा रहे हैं.

तो अगर आपके पास भी कोई ऐसा फोन हैं जो पुराना हो गया हैं और आप उसे बेचना चाहते हैं लेकिन आपको उसका सही रेट नहीं मिल रहा हैं या फिर अच्छा प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए क्युकी इसमें मैने आप सभी को कुछ तरीके के बारे में बताया हैं जिनसे आप अपने पुराने फोन्स को अच्छे दामों के बेच पाएंगे.

तो चलिए बिना किसी देरी के सुरु करते हैं.

Purana Phone Kaise Beche

सबसे पहला सवाल 

Purana Phone Kyu Beche? ( पुराना फोन क्यों बेचें? )

इसका आंसर हर किसी के लिए अलग अलग हो सकता हैं क्युकी फोन्स उनके अपने हैं और वो क्यों बेचना चाहते हैं यह भी उन्ही पर निर्भर करता हैं, आप इसलिए बेचना चाहते हैं क्युकी वो पुराना हो गया हैं या तो आप इसको इस्तेमाल नहीं करते हैं.

अगर इन तरह की कोई समस्या आपके साथ हैं तो आप अपने फोन को अच्छे दामों के बेच सकते हैं, अब आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में जिनसे आप अपने पुराने मोबाइल फोन को बिना ज्यादा परेशानी के अच्छे दाम में बेच सकते हैं.

Purana Phone Kaise Beche ( पुराना फ़ोन कैसे बेचे )

दोस्तों यह पुराना फोन या फिर यूं कहे तो सेकंड हैंड फोन को बेचने के बहुत सारे तरीके और प्लेटफॉर्म हैं लेकिन आज मै आपलोगों को सिर्फ उन्ही तरीकों के बारे में बताऊंगा जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो.

आप अपने मोबाइल फोन को दो तरीकों से बेच सकते हैं.

  • Offline
  • Online

सबसे पहले ऑफलाइन में देख लेते हैं.

Offline me Purana Phone Kaise Beche ( ऑफलाइन में पुराना फ़ोन कैसे बेचे )

ऑफलाइन में अपने पुराने मोबाइल फोन को बेचना काफ़ी आसान हैं क्युकी इसके आप किसको मोबाइल फोन बेच रहे हैं या फिर अपका मोबाइल फोन कौन खरीद रहा हैं, पैसे आदि की जानकारी आपको रहती हैं.

  • आप अपने किसी दोस्त को बेच सकते हैं, क्युकी हो सकता हैं की आपके दोस्त को उस फोन की जरूरत हो या फिर वो किसी ऐसे बंदे को जानता हों जो आपके फोन ले और चुकीं वो अपका दोस्त हैं और आप उसे पहचानते हैं आपको पैसे को लेकर कोई दिक्कत नहीं होंगी.
  • अपने किसी पड़ोसी या रिश्तेदार किसी को भी आप ऑफलाइन में अपना पुराना फोन बेच सकते हैं , बस आपको उन सभी को जाकर बताना होगा की आप अपना फोन बेचना चाहते हैं अगर इनको जरूरत हुई तो वो आपसे आपका फोन खरीद लेंगे और आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी.

Phone Kaise Beche

इनके अलावा भी आप ऑफलाइन में बहुत सारे तरीकों से अपने पुराने फोन को बेच सकते हैं.

अब आइए जानते हैं कैसे हम घर बैठे अपने पुराने मोबाइल फोन को ऑनलाइन बेच सकते हैं और वो भी अच्छे दरों पर.

Online Me Phone Kaise Beche ( ऑनलाइन में फ़ोन कैसे बेचे )

ऑफलाइन के मुकाबले ऑनलाइन में आपके सामने कई सारे ऑप्शंस और प्लेटफॉर्म होते हैं जहां से आप अपने मोबाइल फोन को बेच सकते है तो aair जानते हैं कुछ प्लेटफॉर्म के बारे में जहां आप अपना पुराना फोन बेच सकते हैं.

तो सबसे पहला प्लेटफॉर्म हैं.

Olx का नाम तो आप सभी ने सुना होगा , ये एक काफ़ी पॉपुलर और ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म हैं जहां आप अपने किसी भी पुराने मोबाइल फोन को बेच सकते हैं.

इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपने फोन को बेचने के लिए आपको पहले यहां उसको लिस्ट करना होगा जिसमे आप मोबाइल के सारे डिटेल्स और प्राइस डाल सकते हैं और कैंपेन रन कर सकते हैं , जिसके बाद वो Olx के डेटाबेस में पब्लिश हो जाएगा और अब जो भी लोग उसको देखेंगे अगर उनका उस फोन को खरीदने का मन हुआ तो वो आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे और आप उनको अपना फोन आसानी से बेच पाएंगे.

Note : यहां ध्यान देने वाली बात ये है की olx पर आप फोन सिर्फ आस पास के लोगों को ही बेच पाएंगे क्युकी आपको अपना फोन कुछ फिजिकली जाकर देना होगा या फिर खरीदने वाला व्यक्ति आपके पास उस मोबाइल फोन को खरीदेगा और उसके बाद आपको पैसे मिलेंगे.

यह प्लेटफॉर्म सिर्फ आपको फोन के लिए खरीदार ढूंढने में मदद करेंगे उसके बाद का सारा काम आपको ही करने होते हैं.

अगर आप चाहते हैं की आपको कुछ जा करना पड़े और खरीदार आपके पास से वो फोन लेकर जाए तो ऐसा एक प्लेटफॉर्म हैं जहां से आप अपने पुराने मोबाइल फोन को आसान तरीके से बेच पाएंगे और उसका नाम हैं.

यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जो की खासकर के पुराने मोबाइल फोंस की खरीद बिक्री के लिए ही बनाया गया हैं और यहां लोग अपने किसी भी मोबाइल फोन को अच्छे दामों में बेच पाते हैं.

ऐप भी काफ़ी बेहतरीन हैं और यह काफी ट्रस्टेड भी हैं जहां आप अपने मोबाइल फोन को लिस्ट करके उसको अच्छे दाम में बेच सकते हैं.

Cashify पर आप अपने पुराने मोबाइल फोन बेचने के साथ साथ और भी बहुत कुछ कर सकते हैं जैसे की आप नया फोज खरीद सकते हैं , उसको रिपेयर करवा सकते हैं, Recycle करवा सकते हैं एयर भी बहुत कुछ आप आप सिर्फ एक ही प्लेटफॉर्म से कर सकते हैं.

तो अगर आप अपना फोन बेचना चाहते हैं तो अभी जाइए और Cashify पर उसको लिस्ट कीजिए उम्मीद हैं की जल्द ही अपका पुराना फोन बिक जाएगा.

Purana Phone Beche

और आपको पैसे या डिलीवरी से जुड़ी कोई परेशानी भी नहीं होंगी.

अब आइए जानते हैं दुसरे प्लेटफॉर्म के बारे में और वो हैं.

यह भी एक काफ़ी बेहतरीन और प्रशंसनीय प्लेटफॉर्म हैं जहां से आप अपने पुराने या सेकंड हैंड फोन को आसानी से बेच सकते हैं.

आपको यहां इनके प्लेटफॉर्म पर अपना प्रोडक्ट लिस्ट करना होगा और फिर 24 घंटे के अंदर उसको QuickMobile के एजेंट के द्वारा पिकअप कर लिया जाएगा और वो भी इंस्टेंट कैश देने के साथ.

मतलब की किसी भी प्रकार की कोई झंझट नहीं अपना फोन दीजिए और पैसे लीजिए.

तो अगर आप आप अपना फोन बेचना चाहते हैं तो आप इस प्लेटफॉर्म को भी एक बार ट्राई करके देख सकते हैं.

अब आइए जानते हैं आज के आखिरी और बेहतरीन प्लेटफॉर्म के बारे में जानते हैं जो बहुत तक आपको जरूर पसंद आ जाएगा.

और उसका नाम हैं.

Instacash भी एक काफ़ी भरोसेमंद और अच्छी कंपनी हैं जो आपके पुराने मोबाइल फोन को अच्छे दामों के बिकवा सकती हैं.

उसके लिए आपको इनके वेबसाइट या वेबसाइट पर अपने फोन को सही सही डिटेल्स के साथ लिस्ट करना होगा और उसके बाद आपके फोन का पिकअप अरेंज किया जाएगा और और आपके फोन के पैसे आपके पास आ जायेंगे.

क्युकी इनका कहना हैं की आपके हाथ से अपका फोन जाने से पहले आपको उसके पैसे मिल जायेंगे और फिर आप डिलीवरी एजेंट आपसे वो फोन लेकर चला जाएगा.

अगर आपको पैसों की जरूरत हैं तो आप इसको ट्राई कर सकते हैं क्युकी यह भी एक काफ़ी अच्छी और ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म हैं जहां से आप अपना फोन बेच सकते हैं और आपको उसके रेट भी अच्छे मिलेंगे.

Note : आप अपने अनुसार सारे प्लेटफॉर्म को एक्सप्लोर कर सकते हैं और फिर उसके बाद जो आपको सही लगे उसका इस्तेमाल करके आप अपना पुराना फोन बेच सकते हैं.

Conclusion ( निष्कर्ष )

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया यह पोस्ट पसंद आया होगा जिसमे हमने आपको आपके पुराने फोन को अच्छे दामों के बेचने के कुछ तरीकों के बारे में बताया हैं.

अगर आपको इस पोस्ट से कुछ भी सीखने को मिला होगा तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके बारे में जान पाएं.

Leave a Comment