Remote Work ka Future : Fayde aur Nuksaan ( घर से काम करने के फायदे और नुक्सान )

Remote Work : दोस्तों इस शब्द के बारे में ज्यादातर लोग जानते भी नहीं थे लेकिन जब कोरोना आया तो हर कोई इसको जानने लगा की यह भी कोई चीज होती हैं.

और तब से हर कोई ज्यादातर Remote Work करना ही ज्यादा प्रेफर करता हैं, लेकिन क्यों, आखिर इसके फायदे क्या हैं और नुकसान क्या हैं, क्या यह सही चीज हैं इन सभी के बारे के हमलोग इस पोस्ट में जानने वाले हैं तो बने रहिए हमारे साथ और चलिए सुरु करते हैं.

सबसे पहले;

Remote Work Kya hota hai? ( रिमोट वर्क क्या होता है? )

आसान भाषा में इसका उत्तर हैं अपने घर पे रह के काम करना या फिर अपने कंफर्ट जोन में रहकर काम करना .

जब कोई अपने घर से ही अपनी ऑफिस के काम या फिर जॉब्स के काम करता हैं उसी को Work From Home या रिमोट वर्क कहते हैं.

Online work

यह बहुतों के लिए काफ़ी फायदेमंद साबित हुआ हैं और हो रहा हैं इसलिए आइए इसके कुछ फायदे के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.

Remote Work karne ke Fayde? ( रिमोट वर्क करने के फायदे? )

दोस्तों हर किसी के लिए Work From Home करने के अपने अपने फायदे हो सकते हैं लेकिन कुछ कॉमन भी हैं जिनको ज्यादातर लोग एक्सेप्ट करते हैं और वो हैं.

  • सबसे पहला फायदा यह हैं कि आप Flexible हो पाते हैं और अपने अनुसार अपना शेड्यूल बनाकर काम कर सकते हैं जिनके जरूर आपको मजा आएगा.
  • दूसरा फायदा हैं की Remote Work करने से आप अपने आप के अंदर प्रोडक्टिविटी ला सकते हैं और ऑफिस में काम करने के अपेक्षा ज्यादा कंसंट्रेटेड और Productive हो पाते हैं.
  • आप ज्यादा फोकस के साथ अपना काम पूरा कर पाते हैं क्युकी यहां कोई डिस्टर्बेंस नहीं होता हैं और एनवायरनमेंट शांत रहता जो हमे हमारे काम को Remotely पूरा करने में काफ़ी मदद करता हैं.

Work From Home

  • हर एक कंपनी के लिए Remote Work बहुत ही फायदेमंद साबित होता हैं क्युकी उनका बहुत जगह खर्चा कम हो जाता हैं और काम भी Remotely तो हो ही जाता हैं.
  • Employees के ऑफिस ना आने से हर एक कंपनीज को बहुत ही ज्यादा अलग अलग मायने में फायदा होता हैं.
  • Remotely Work करने से हम अपने काम के साथ साथ अपने फैमिली को भी टाइम दे पाते हैं और उनके साथ टाइम स्पेंड कर पाते हैं.

ये थे कुछ कॉमन फायदे जो हर एक व्यक्ति को मिलते हैं जब वो अपना काम Remotely करता हैं या Work From Home करता हैं.

अब आइए Remote Work करने के कुछ नुकसान के बारे में भी जान लेते हैं की Work From Home करने से एक Employee या कंपनी को क्या नुकसान होते हैं.

Remote Work karne ke Nuksaan? ( रिमोट वर्क करने के नुक्सान? )

जिस प्रकार से किसी भी चीज के जितने फायदे होते हैं उतने ही उसके नुकसान भी होते हैं और इसलिए आइए हमलोग Work From Home करने के कुछ नुकसान के बारे में जान लेते हैं.

  • सबसे पहला हैं अकेलापन ; शुरुवात में तो हम सभी को अपने कंफर्ट जोन या अपने घर से काम करने में मजा आता हैं लेकिन धीरे धीरे आपको अकेलापन सा महसूस होने लगता हैं क्युकी एक ही जगह अकेले कमरे में बैठे बैठे अक्सर लोग बोर होने लगते हैं.
  • क्योंकि जब हम ऑफिस में काम कर रहे होते हैं तो हमारा अन्य लोगों के साथ इंटरेक्शन बना रहता हैं, जिससे हमारा मन लगा रहता हैं और हम अच्छे से अपना काम कर पाते हैं.

Work From Home on laptop

  • एक बात तो हम सभी मानते हैं की जब हम अपने आप को थोड़ा कंफर्ट फील करवाते हैं तो हमारा माइंड और ज्यादा रिलेक्स हो जाता हैं और हमे आलसी बनाता जाता हैं, ठीक उसी प्रकार Work From Home करने में भी हैं, हमे अपने अनुसार काम करना होता हैं जिसमे बहुत बार हमे अपने मन के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ सकता हैं.
  • जब हम किसी कंपनी में ऑफिस में अपना काम कर रहे होते हैं तो हमे हर चीज कंपनी प्रोवाइड करवाती हैं, और अगर कोई दिक्कत आती हैं तो हमारी हेल्प करने वाला वहां कोई न कोई होता ही हैं, लेकिन वहीं जब हम अपने घर से काम कर रहे होते हैं तो हमे ये सब नहीं मिलता और कोई भी परेशानी होने पर हमे बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं.

इनके अलावा और कई तरह के परेशानी होती हैं जैसे की इंटरनेट की या फिर बिजली की या फिर कोई अन्य.

तो ये थे कुछ नुकसान जो ज्यादातर लोगों के साथ होते हैं जब वो Remote Work करते हैं.

Frequency Asked Questions ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों )

क्या 2023 में घर से काम करना चाहिए?

अगर आपका काम सही से घर पर रहकर ही वर्क फ्रॉम होम के जरिए हो जा रहा हैं और कंपनी भी आपको अलाव करती हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं लेकिन यह पूरी तरह से आप पर और आप जिस कंपनी में काम कर रहे हैं उसपर निर्भर करती हैं.

इसलिए इसके बारे में अच्छे से सोचिए और यदि आपको ठीक लगे तो फिर आगे सोचिए.

Remote Work क्या होता हैं?

दरअसल जब कोई व्यक्ति अपने घर पर रहकर ही अपने ऑफिस के या फिर कोई अन्य काम अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के जरिए करता हैं तो हम उसे रिमोट वर्क कह सकते हैं जिसे लोग वर्क फ्रॉम होम भी कहते हैं.

Conclusion ( निष्कर्ष )

मैं उम्मीद करता हूं की आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया यह पोस्ट पसंद आया होगा जिसमे हमने आपको Remote Work से जुड़ी कुछ बेहतरीन बातें बताने की कोशिश की हैं.

तो यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया और इसे कुछ सीखने को मिला हैं तो इसे अपने दूसरों के साथ भी शेयर जरूर करें.

Leave a Comment