दोस्तों खबर आ रही हैं की Tesla जो की एक अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी हैं वो इंडिया में अपनी कंपनी की फैक्ट्री डालने की कोशिश कर रहे हैं और इस विषय में सरकारी से बात कर रही हैं.
Tesla Motors ने यह भी दावा किया है की अगर उनकी फैक्ट्री इंडिया में स्तापित हुई तो वो हर साल लगभग 500,000 इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करेंगे और देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ाएंगे.
Tesla Motors के मालिक ( Elon Musk )को तो आप सभी जानते होंगे और वो कितने बड़े बिजनेसमैन हैं ये भी जानते होंगे , इसलिए उन्होंने बहुत सोचने के बाद भारत में अपनी फैक्ट्री सेटअप करने की सोची हैं क्युकी भारत में उनको अपनी इलेक्ट्रिक कार बनाने में बाकी देशों के मुकाबले काफ़ी ज्यादा फायदा हैं.
Tesla Motors investment in india ( टेस्ला मोटर्स का भारत में निवेश )
इंटरनेट पर रिसर्च के मुताबिक मुझे पता लगा है की Tesla Motors का ये भी कहना है की वो भारत में अपनी गाड़ियों की कीमत 20 लाख रुपये से सुरु करेंगे , जिससे उसको ज्यादा से ज्यादा लोग खरीद पाएं.

हालांकि यह प्राइस फिर भी बहुत ही ज्यादा हैं क्युकी अभी जितनी भी कंपनिया भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करती हैं वो इनसे कम कीमत पर ही अपने गाड़ियां बेचती हैं लेकिन अब चुकी Tesla इतनी बड़ी कंपनी और इसके गाड़ियां भी बहुत बेहतरीन होती हैं इसलिए लोग इसको जरूर खरीदेंगे.
आपके जानकारी के लिए बता दूं कि पिछले साल भी कंपनी ने भारत में अपना कारोबार शुरू करने का सोचा था लेकिन वो सफल नहीं हो पाए थे क्युकी सरकारी जितनी इनको टैक्स लगा रही थी , कंपनी उसे इनकार कर रही थी और इसलिए उनका प्लान फेल हो गया था .
- Must Read: Meta ne launch kiya threads
और इसलिए कंपनी ने फिर से अपनी पूरी तैयारी के साथ इंडियन मार्केट में घुसने का सोच रही हैं और इसके लिए अभी उनकी सरकार से बातचीत चल रही हैं.
अगर Tesla Motors भारत सरकार के द्वारा बताए गए नियमों और टैक्स को मानती हैं तो शायद से वो अपना कारोबार भारत में सुरु कर पाएं.

और अगर Tesla भारत में अपनी गाड़ियां बनाने लगी तो इसे दोनो को फायदा होगा एक तो देश को और दूसरी इस कंपनी को.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय इस बात पर अभी चर्चा कर रहा हैं , जिसका लक्ष्य घरेलू विनिर्माण और निर्यात के बीच निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करते हुए पारस्परिक रूप से लाभप्रद समझौते पर बातचीत करना हैं.
- Must Read: Golden Birthday kya hota hai
अगर आप नरेंद्र मोदी या फिर Elon Musk किसी को भी फॉलो करते हैं तो आपको पता होगा कि भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने एलोन मस्क के साथ बैठक के दौरान टेस्ला से अपील किया था की वो भारत में भी अपना “महत्वपूर्ण निवेश” करें.