Breadcrumbs : दोस्तों स्वागत हैं एक और नए पोस्ट में आज के इस पोस्ट में हमलोग जानने वाले हैं की हम WordPress में Breadcrumbs कैसे लगा सकते हैं और वो भी बहुत ही आसानी से बिना किसी भी एक्स्ट्रा Plugin इंस्टॉल किए.
तो बने रहिए हमारे साथ अंत तक और जानिए की कैसे आप अपने वर्डप्रेस के पोस्ट में Breadcrumbs लगा सकते हैं जिससे यूजर को अच्छा एक्सपीरियंस मिल सकें.
Breadcrumbs kyu Jaruri hai ( ब्रेडक्रम्ब्स क्यू जरूरी है )
इसको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में लगाने के पीछे सबके अपने अपने कारण हो सकते हैं, लेकिन मेरे एक्सपीरियंस के अनुसार किसी भी ब्लॉग पोस्ट में Breadcrumbs लगाने से बहुत फायदा होता हैं जैसे की ;

- यूजर्स आसानी से एक से दूसरे पेज पर , कैटेगरी पेज पर या फिर Home पेज पर जा सकते हैं.
- User Experience बेहतर बना रहा हैं.
- Blog Post में Breadcrumbs लगाने से SEO में भी काफ़ी बेनिफिट होता हैं.
अधिक जानकारी के लिए आप इसके बारे में गूगल सर्च कर सकते हैं.
अब आइए जानते हैं की कैसे हम अपने WordPress के पोस्ट में बिना कोई Plugin इंस्टॉल किए एक अच्छा सा ब्रेडक्रम्ब्स लगा सकते हैं.
Bina Plugin ke Breadcrumbs Kaise Lagaye ( बिना प्लगइन के ब्रेडक्रंब कैसे इंस्टॉल करें )
वर्डप्रेस में पोस्ट पेज पर Breadcrumbs लगाना बहुत ही आसान हैं, मैं आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहा हूं जिसको फॉलो करके आप भी बहुत ही सरल तरीके से अपने ब्लॉग पोस्ट में एक ब्रेडक्रंब्स एड कर पायेंगे और अपने पोस्ट को यूजर फ्रेंडली बना पाएंगे.
Steps to Add Breadcrumbs in WordPress Without Plugin ( प्लगइन के बिना वर्डप्रेस में ब्रेडक्रंब जोड़ने के चरण )
मैं आपको स्टेप्स बताऊं उससे पहले मैं आपको यह चीज बताना चाहूंगा की हर एक वर्डप्रेस यूजर किसी न किसी SEO Plugin ka इस्तेमाल करता ही हैं चाहे वो Yoast SEO हों या Rank Math या फिर कोई और.
आज जो तरीका मैं आपको बताने वाला हूं उसमे मैं आपको Rank Math Plugin के जरिए ही WordPress me ब्रेडक्रम्ब्स एड करना सिखाऊंगा जिससे आपको कोई दूसरा प्लगिन ना इंस्टॉल करना पड़े.
- सबसे पहले WordPress के Dashboard में Login हो जाइए.
- वहां Rank Math Plugin के सेक्शन में जाएं और General Settings पर क्लिक करें.

- यहां आपके सामने Breadcrumbs का ऑप्शन दिख जाएगा जो Disable होगा और आपको उसे Enable करना हैं.

- Enable करने से पहले ऊपर दिए गए Rank Math के Breadcrumbs Shortcode को कॉपी कर लीजिए.
<?php if (function_exists('rank_math_the_breadcrumbs')) rank_math_the_breadcrumbs(); ?>
- अब आपको डैशबोर्ड के Appereance Section पर क्लिक करना हैं और Elements में जाना हैं.

- यहां Add Element पर क्लिक कर दीजिए.

- अब इस एलिमेंट को एक नाम दे दीजिए और कॉपी किया हुआ Shortcode यहां पेस्ट कर दीजिए.

- आपको वहां एक ऑप्शन मिलेगा ( Hook ) की आप Breadcrumbs को पोस्ट में कहां दिखाना चाहते हैं तो आप उसमे Generate Before Content सलेक्ट कर लें.

- उसके बाद नीचे आपको Execute Php पर टिक कर देना हैं फिर और Display Rules में सिर्फ पोस्ट को सलेक्ट करना हैं और पब्लिश कर देना हैं.

- आपका ब्रेडक्रम्ब्स एड हो जाएगा.
और इससे आपके वेबसाइट पर ज्यादा लोड भी नहीं पड़ेगा क्युकी अगर आप यहीं एक Plugin के जरिए करेंगे तो उससे आपके वेबसाइट पर लोड बढ़ेगा जो की सही नहीं रहेगा.
इस पोस्ट में मैंने आपको Rank Math Plugin के जरिए ही ब्रेडक्रम्ब्स एड करना सिखाया हैं और मैंने Gemeratepress थीम के उसपर इसको लगाया हैं.
Conclusion ( निष्कर्ष )
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर हां तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें और यदी आपके दिमाग में कोई क्वेश्चन हैं तो आप उसे कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.