Youtube Me Views Kaise Badhaye ( यूट्यूब वीडियोस में व्यूज कैसे बढ़ाये )

Youtube Me Views Kaise Badhaye : दोस्तों अभी के दौर में यूट्यूब का इस्तेमाल कौन नहीं करता हैं जहीर सी बात हैं हर एक व्यक्ति यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं चाहे वो बुड्ढे हो या बच्चें हर कोई इसका इस्तेमाल करता हैं.

और पिछले कुछ सालों में यूट्यूब देखने वालों की संख्या बढ़ी और उसी के साथ साथ Youtube Creators की भी.

Youtube पर क्रिएटर बहुत ज्यादा आ रहे हैं और अपने अंदाज में अलग अलग प्रकार की विडियोज अपलोड करके अपना करियर बना रहे हैं.

और जितने भी नए क्रिएटर यूट्यूब पर अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं उनमें से काफ़ी कम ही हैं जो अपने विडियोज पर अच्छे खासे व्यूज ला पाते हैं और उसको मॉनेटाइज करके पैसा कमा पाते हैं.

इसलिए अगर आप भी एक बेगिनीर हैं एयर यूट्यूब चैनल सुरु करने की सोच रहे हैं या फिर आपके विडियोज पर व्यूज नहीं आ रहे हैं तो नीचे बताए गए बातों को जानिए जिसके बाद अपका ये सवाल खत्म हो जाएगा की Youtube Me Views Kaise Badhaye.

तो चलिए बिना किसी देरी के सुरु करते हैं.

Youtube Me Views Kaise Badhaye ( यूट्यूब में व्यूज कैसे बढ़ाये )

दोस्तों इतना तो आप सभी जानते होंगे कि यूट्यूब एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जहां करोड़ों की संख्या में क्रिएटर मौजूद हैं और इतने क्रिएटर के विडियोज को एक एक करके यूट्यूब में रैंकिंग दिलवाना जिससे उनपर Views आ सकें पॉसिबल नहीं हैं.

इसलिए यूट्यूब का भी अपना कुछ Algorithm हैं जिसके अनुसार यूट्यूब अपने सारे क्रिएटर के द्वारा अपलोड किए गए विडियोज को मैनेज करता हैं और उसको अपने ऐप में दिखाता हैं.

Views Kaise Badhaye

इसलिए हमे इनके एल्गोरिथम को समझना होगा जिससे बाद अगर हम वीडियो पब्लिश करें तो उसकी रैंकिंग की संभावना बने.

तो आइए कुछ प्वाइंट्स के बारे में जानते हैं जिनको हर उस नए क्रिएटर को फॉलो करना चाहिए जो Youtube पर अपने विडियोज पर व्यूज नहीं ला पा रहे हैं.

Points to Remember ( याद रखने लायक बातें )

  • कभी भी यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाने और उसपर विडियोज अपलोड करने से पहले हमे अपने Niche/Category के बारे में पता होना चाहिए की हम अपने यूट्यूब चैनल पर किस प्रकार की विडियोज अपलोड करेंगे.
  • कैटेगरी हमे ऐसा चुनना चाहिए जिसमे हम लंबे समय तक अपने विडियोज बना पाएं और चैनल पर पब्लिश कर सकें , क्युकी अगर आप किसी भी कैटेगरी को चुन लेंगे तो नतीजा ये होगा की आप लंबे समय तक उसपर रिसर्च नहीं कर पाएंगे और ज्यादा विडियोज नहीं बना पाएंगे.

Youtube

  • इतना सब कर लेने के बाद आता हैं की हम जिस भी कैटेगरी में अपना विडियोज बना रहे हों , उसको रेगुलर बनाना हैं क्युकी अगर आप रेगुलर या अपने एक शेड्यूल के अनुसार विडियोज नहीं पब्लिश करेंगे तो आपके विडियोज की रैंकिंग की चांस बहुत कम हो जाती हैं, इसलिए अपना एक शेड्यूल बना लें और उसके अनुसार अपना विडियोज यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करें.

  • एक बात का हमेशा ध्यान रखें जो आप अपने विडियोज की Quality को जितना अच्छा बना सकते हैं बनाइए क्युकी अगर आप अपने चैनल पर हाई Quality में विडियोज पब्लिश करेंगे तो इससे भी आपके विडियोज की रैंकिंग की चांस बन सकती हैं क्युकी यूट्यूब भी अपने व्यूअर्स को ऐसी विडियोज दिखाना चाहता हैं जिसकी वीडियो Quality अच्छी हों और उसी के साथ कंटेंट क्वालिटी भी.

Video Making

  • अब बात आती हैं की आपको यूट्यूब पर अपना विडियोज करने का सही तरीका पता होना चाहिए क्युकी इसपर ज्यादा लोग ध्यान नहीं देते हैं और बस ऐसे ही ऐप के जरिए वीडियो पब्लिश कर देते हैं और फिर कहते हैं की उनके विडियोज पर व्यूज ही नहीं आ रहे हैं, इसलिए आप इसपर भी ध्यान दे क्युकी यूट्यूब पर विडियोज अपलोड करते वक्त काफ़ी कुछ करना पड़ता हैं जैसे की विडियोज में Tags , Description, Meta Description, Rights, Subtitles आदि बहुत कुछ डालने पड़ते हैं. और यदि आप इन सभी चीजों को अच्छे से करते हैं और अपने विडियोज को ऑप्टिमाइज्ड रखते हैं तो चांस बनता हैं की Youtube का एल्गोरिथम आपके भी विडियोज को अपने SERP में दिखाएं.

  • अब सबसे जरूरी चीज की आपको अपने विडियोज चैनल पर पब्लिश करने से पहले उसके Thumbnail पर काफी काम करना हैं और एक अच्छा सा अट्रैक्टिव थंबनेल बनाना हैं जिससे जिसके भी सामने वो वीडियो आए वो उसको क्लिक किए बिना ना जाए. क्युकी यूट्यूब पर किसी भी विडियोज पर लोग तब क्लिक करते हैं जब उसको थंबनेल अच्छा लगे इसलिए इसपर ज्यादा ध्यान दे उसी के साथ साथ अपने विडियोज का टाइटल भी ऐसा रखें जो लोगों को अट्रैक्ट करें.

अगर आप इतनी बातों का ध्यान रखते हैं और यूट्यूब पर विडियोज पब्लिश करते हैं तो बहुत हद तक चांस बनता हैं की आपके भी विडियोज पर अच्छे खासे Views आने लगे , लेकिन उसके लिए आपको ऊपर बताए गए बातों को ध्यान में रखते हुए रेगुलर रहना हैं.

अगर आप रेगुलर विडियोज पब्लिश करेंगे और आपके विडियोज के क्वालिटी और कंटेंट में दम होगा तो वो जरूर रैंक करेगा और उसपर व्यूज भी आएगा.

क्योंकि यूट्यूब भी ऐसे क्रिएटर को खोजता हैं जिनके कंटेंट में दम हो , जो अपने व्यूअर्स को कुछ वैल्यूज प्रोवाइड कर रही हो और उसकी विडियोज की क्वालिटी अच्छी हों.

हां अगर आप एक Beginner हैं तो शायद आपके माइंड में ये भी क्वेश्चन जरूर आता होगा की youtube se paise kab milte hai.

क्युकी बहुत सारे लोगों को इनके बारे में पता नहीं हैं और वो इसको जानना चाहते हैं यूट्यूब पर पैसे कैसे मिलते हैं और कब मिलते हैं.

Youtube par paise kab milte hai

तो आइए इनके बारे में जान लेते हैं.

Youtube Se Paise Kab Milte Hai ( यूट्यूब से पैसे कब मिलते है )

अगर आप भी यूट्यूब में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके भी मन में एक सवाल जरूर होगा की आखिर यूट्यूब अपने क्रिएटर को पैसे कब देता हैं और कैसे देता हैं , बहुत लोग तो ये सोचते हैं कि वो यूट्यूब पर ज्यादा से ज्यादा विडियोज अपलोड करेंगे और उनको पैसे मिलने लगेंगे.

तो दोस्तों यूट्यूब पर सिर्फ विडियोज अपलोड कर देने से पैसे नहीं आते हैं.

हमे पहले यूट्यूब के मॉनेटाइजेशन पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए उसके पार्टनर प्रोग्राम के साथ जुड़ना पड़ता हैं जो की बिल्कुल फ्री हैं लेकिन उसके लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉचटाइम होना चाहिए.

अगर आपके चैनल पर ये दोनो चीजें पूरे हो गए और तो आप Youtube के पार्टनर प्रोग्राम में जुड़ सकते हैं उसके लिए आपको अप्लाई करना होगा , फिर मॉनेटाइजेशन टीम उसको रिव्यू करेगी और उसके बाद अप्रूवल देगी.

अगर अप्रूवल मिल गया तो आपके विडियोज पर एड्स दिखने लगेंगे और अब जितने भी लोग आपके विडियोज में आने वाले एड्स को देखेंगे और उसपर क्लिक करेंगे उस अनुसार आपको पैसे मिलेंगे.

अब तो यूट्यूब ने अपने नए प्लेटफॉर्म Shorts पर भी पैसे देने सुरु किए हैं जो की काफी सारे क्रिएटर के लिए काफ़ी फायदेमंद साबित हो सकता हैं.

और हां आपको अपने चैनल पर किसी भी तरह की कॉपीराइटेड विडियोज नहीं पब्लिश करनी हैं.

मेरे ख्याल से आपको इसके बारे में आइडिया लग गया होगा की यूट्यूब अपने क्रिएटर को पैसे कब देने सुरु करता हैं , और पैसे कब मिलते हैं.

इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप यूट्यूब के ऑफिशियल मॉनेटाइजेशन को पढ़ सकते हैं जिसके आपके सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे.

Conclusion ( निष्कर्ष )

मैं उम्मीद करता हूं की आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट पसंद आया होगा जिसके मैने आप लोगों को यह बताया हैं की अगर आपके यूट्यूब विडियोज पर व्यूज नहीं आ रहे हैं तो आपको क्या करना चाहिए और यूट्यूब पर पैसे कैसे और कब मिलते हैं.

अगर आपको इस ब्लॉग पोस्ट से कुछ भी सीखने को मिला हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर या अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें जो यूट्यूब में अपना करियर बनाने की सोच रहें हैं.

Frequently Asked Questions ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों )

यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाएं?

Views बढ़ाने के लिए आपको अच्छे विडियोज पब्लिश करने होंगे और वो भी रेगुलर बेसिस पर उसी के साथ वीडियो को अच्छे से SEO ऑप्टिमाइज्ड करने होंगे.

यूट्यूब चैनल कैसे ग्रो करें ?

अपने चैनल को ग्रो करने के लिए आपको उसपर रेगुलर कंटेंट पब्लिश करने होंगे और वो भी हाई क्वालिटी वाले और उसी के साथ SEO भी करने होंगे ताकि यूट्यूब का एल्गोरिथम आपके चैनल को बूस्ट कर सकें.

Leave a Comment